लखनऊ, सितम्बर 3 -- वित्तीय लेनदेन में धोखाधड़ी, टैक्स की चोरी, फॉरेंसिक व साइबर सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस (यूपीएसआईएफएस) व नेशनल एकेडमी ऑफ डारेक्ट टैक्स (एनएडीटी), क्षेत्रीय परिसर मिलकर काम करेंगे। दोनों ही संस्थानों के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए संयुक्त कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। बुधवार को दोनों संस्थानों के बीच एमओयू किया गया। यूपीएसआईएफएस के निदेशक डा. जीके गोस्वामी ने कहा कि दोनों ही संस्थानों के बीच संस्थागत संबंध होने के लाभ अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलेगा। शैक्षिणिक सहयोग के साथ ही प्रौद्योगिकी व सॉफ्ट स्किल के क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेंगे। दोनों ही संस्थानों द्वारा कराधान, वित्त, जांच, प्रशासन, प्रबंधन, फॉरेंसिक, डिजिटल सुरक्षा और साइबर फॉरेंसिक के क्षेत्र में दक्षता विक...