देहरादून, सितम्बर 23 -- देहरादून। उत्तराखंड प्रीमियर लीग(यूपीएल) में मसूरी थंडर्स और पिथौरागढ़ हरिकेंस के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड रायपुर में पहला मैच शुरू हो गया है। पिथौरागढ़ ने पहले गेंदबाजी करते हुए शुरुआती ओवरों में ही मसूरी को बॉकफुट पर धकेल दिया। पूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी मानसी जोशी ने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर मसूरी की सलामी बल्लेबाज भूमि को आउट कर दिया। मसूरी चार ओवर में 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहा है। दूसरा मैच 7.30 बजे से टिहरी क्वींस और हरिद्वार स्टॉर्म के बीच खेला जाएगा। इससे पहले खेल मंत्री रेखा आर्या प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...