गोरखपुर, सितम्बर 16 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन (यूपीएमएसआरए) का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन लखनऊ में हुआ। यह संगठन का 19वां प्रदेश स्तरीय सम्मेलन रहा। इस दौरान प्रदेश की कार्यकारिणी का विस्तार हुआ, जिसमें गोरखपुर इकाई के चार सदस्यों का प्रदेश स्तर पर चयन हुआ। प्रदेश कार्यकारिणी में यूपीएमएसआरए के जिलाध्यक्ष अखिलेश उपाध्याय, राकेश श्रीवास्तव और मनोज श्रीवास्तव को चुना गया। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष एसके डे को प्रदेश सचिव चुना गया। प्रदेश पदाधिकारियों के चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, महासचिव विमेश मिश्रा और कोषाध्यक्ष सुरजीत मुखर्जी निर्वाचित हुए। इस अवसर पर संगठन की मजबूती, मेडिकल प्रतिनिधियों की समस्याओं के समाधान समेत विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

हिंदी ...