देहरादून, अप्रैल 11 -- यूपीईएस के छात्र यूके में सस्ती शिक्षा ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें 50 प्रतिशत तक स्कालरशिप का मौका मिलेगा। ये जानकारी यूपीईएस के कुलपति डा. राम कुमार शर्मा ने शुक्रवार को दी। विवि में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि शिक्षा और शोध में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पेट्रोलियम और ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय (यूपीईएस) और यूके की द यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के बीच समझौता हुआ है। जिससे देश के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय कानूनों की भी जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि इसके तहत यूपीईएस में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। जिसमें एआई और नैतिकता को जोड़कर पढ़ाई पर मुख्य फोकस रहेगा। क्येांकि आने वाले समय में कानून के क्षेत्र में भी एआई का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने वाला है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस छात्रों को आने वाले...