मुजफ्फरपुर, जून 1 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में बिजली बिल भरते ही साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। साइबर थाना में यूपीआई एप के कस्टमर केयर के खिलाफ भगवानपुर गोविंदपुरी निवासी रमेश कुमार निराला ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बिजली विभाग के मीटर रिचार्ज एप टीम के कर्मियों की साइबर फ्रॉड गिरोह से मिलीभगत की बात कही जा रही है। इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे हैं। पीड़ित रमेश कुमार पुलिस को बताया है कि तीन बैंक खाते उनके यूपीआई एप से जुड़े हुए हैं। बीते 22 फरवरी को बिजली मीटर रिचार्ज किया था। उसके बाद खाते से लगातार ऑटो मोड में बिजली मीटर रिचार्ज होने लगा। बिजली विभाग में शिकायत की तो बताया गया कि यूपीआई एप से खुद रिचार्ज हो रहा है। इसलिए यूपीआई एप के कस्टमर केयर से संपर्क करें। जब कस्टमर केयर को ...