हाथरस, अगस्त 16 -- यूपीआई से फ्रॉड करने वाले दो को पुलिस ने दबोचा -(A) यूपीआई से फ्रॉड करने वाले दो को पुलिस ने दबोचा हाथरस। जलसिंह पुत्र गजराज सिंह निवासी नगला चांद थाना सादाबाद के साथ यूपीआई से ठगी की घटना को अंजाम दिया गया। आरोप है कि रोहित नाम के व्यक्ति ने मोबाइल ले लिया और फिर अकाउंट से यूपीआई के माध्यम से 10000, 30000 व 50000 यानि 90000/- रुपये पार कर दिए। मोबाइल फोन यूपीआई के माध्यम से साइबर फ्रॉड करने वाले दो अभियुक्तों रोहित पुत्र यतेन्द्र सिंह निवासी गुरसोटी थाना सादाबाद जनपद हाथरस और तरुण राघव पुत्र सुजीत राघव निवासी रुदरी थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर को पुलिस ने हाथरस सिटी स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने 70,000 रुपए भी बरामद किए। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि अभियुक्त रोहित ने अभियुक्त तरुण ...