कानपुर, सितम्बर 19 -- कानपुर। प्राणि उद्यान में अब प्रवेश के लिए आपको कैश देने की जरूरत नहीं है। शुक्रवार से यूपीआई के जरिए टिकट खरीदने की सुविधा शुरू हुई। पहले दिन 140 टिकट यूपीआई से खरीदे गए। प्राणि उद्यान का निरीक्षण करने आए प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी ने यूपीआई सुविधा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, प्रकृति वातावरण में वन्य जीवों का दीदार करने के लिए अब नकद भुगतान करने की बाध्यता न होने से दर्शकों को बड़ी राहत होगी। प्राणि उद्यान भी समय के साथ खुद को बदलने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हाल ही में जन्मे भारतीय बाइसन (जंगली भैंसा) के बछड़ों का नामकरण भी किया। एक का नाम बजरंग व दूसरे को भीम नाम दिया। उन्होंने इंदिरा गांधी जूलाजिकल पार्क, विशाखापत्तनम से वन्य जीव विनिमय द्वारा लाए गए इगुआना क...