नई दिल्ली, मई 19 -- अगर सरकार की नई योजना लागू होती है, तो UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) से खरीदारी करने पर आपको छूट मिलेगी, जबकि क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। चर्चाओं से परिचित तीन लोगों ने बताया कि सरकार एक ऐसी योजना पर काम कर रही है, जो अपने लोकप्रिय UPI के लागत लाभों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाएगी। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अधिकारी जल्द ही योजना को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग के हितधारकों से मिलेंगे, तीन लोगों में से एक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया।किसे कितना होता है नुकसान क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर दुकानदार को 2-3% का फीस (MDR) देना पड़ता है, जो बैंक या पेमेंट कंपनियों (जैसे Visa, MasterCard) को जाता है। ज्यादातर दुकानदार यह फीस ग्राहक से नहीं लेते, बल्कि खुद ही जेब से भरते हैं। मतलब, अगर आप ...