मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ब्रह्मपुरा दाउदपुरी कोठी मोहल्ला की दिव्या सिंह के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर उनके खाते से साइबर शातिरों ने 32,485 रुपये उड़ा लिए। उन्होंने ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि 29 मई को उन्होंने बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन दिया था। लक्ष्मी चौक स्थित एसबीआई शाखा में उसका खाता है। वह मोबाइल या नेटबैकिंग का उपयोग नहीं करती है। यूपीआई एप से भी लेनदेन नहीं करती है। एटीएम कार्ड है। उसी से निकासी करती है। बैंक में आवेदन देने के बाद भी उनके खाते से जुड़े मोबाइल नंबर को नहीं बदला गया। इस बीच खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से यूपीआई क्रिएट कर शातिरों ने 32,485 रुपये उड़ा लिए। ब्रह्मपुरा थानेदार विजय लक्ष्मी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर बैंक से संबंधित जानकारी...