नई दिल्ली, जून 5 -- डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में यूपीआई ने वीजा और मास्‍टर कार्ड को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान बनाया है। मई महीने में UPI से Rs.25.14 लाख करोड़ का लेनदेन हुआ, जो देश में सभी कार्ड को मिलाकर हुए लेनदेन से करीब 12 गुना अधिक है। मई 2025 में यूपीआई से रिकॉर्ड 18.68 अरब ट्रांजेक्शन हुए, जिनके जरिए 25.14 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ। अप्रैल में यह आंकड़ा 23.94 लाख करोड़ रुपये था। रकम के लेनदेन में मासिक आधार पर पांच प्रतिशत और सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।क्रेडिट और डिबेट कार्ड पिछड़े वहीं, वीजा और मास्टर जैसे अंतरराष्ट्रीय कार्ड नेटवर्क के माध्यम से क्रेडिट कार्ड के जरिए मार्च 2025 में Rs.2.01 लाख करोड़ का लेनदेन हुआ, जो फरवरी 2025 के Rs.1.67 लाख करोड़ से अधिक था। अप्रैल में इस आंकड़े में गिरावट आई और यह 1.85 ल...