रुडकी, सितम्बर 6 -- यूपीआई चलाने के नाम पर एक व्यक्ति से साइबर ठगों दो लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बा झबरेड़ा क्षेत्र के गांव मानकपुर आदमपुर निवासी पंकज कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी गूगल-पे यूपीआई कई दिन से बंद चल रही थी। 23 अगस्त की शाम लगभग आठ बजे उसके नंबर पर वाट्सऐप कॉल आई। व्यक्ति ने कहा कि आपका यूपीआई बंद है। खुलवाना चाहते हैं तो व्हाट्सऐप पर भेजे गए लिंक से ऐप डाउनलोड करें इसके बाद यूपीआई आईडी चल जाएगी। जब उन्होंने लिंक से ऐप डाउनलोड किया गया तो तभी उसके खाते से 65 हजार, एक हजार तथा एक लाख 28 हजार रुपये की धनराशि कट गई। मोबाइल पर मैसेज आने पर उन्हें इसका पता चला। पीड़ित ने बताया कि साइबर ठगों ने उनके खाते से कुल एक लाख 94 हजार रुपये निकाल दिए। इसके बाद उन्होंने झबरेड़ा था...