नोएडा, नवम्बर 19 -- नोएडा। साइबर ठगों ने सेक्टर-93 के रहने वाले व्यक्ति के यूपीआई को हैक कर बैंक खाते से 68 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने फेज-2 थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर-93 की एटीएस ग्रीन सोसाइटी में रहने वाले मदन मोहन का एसबीआई की शाखा में खाता है। ठगों ने उनके यूपीआई को हैक किया। छोटी और बड़ी दीपावली पर एक बार 30 हजार और दूसरी बार में 38 हजार रुपये खाते से निकाल लिए। हाल में बैंक खाता चेक करते समय पता चला कि खाते से अंकित कुमार और अंकित गीता के खाते में रकम को ट्रांसफर किया गया है। उन्होंने पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...