वाराणसी, नवम्बर 14 -- पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के मंगारी निवासिनी नीला देवी के खाते से जालसाज़ों ने यूपीआई के माध्यम से 12 लाख रुपये निकाल लेने का मामला प्रकाश मे आया है । बताया जाता है कि मंगारी बाज़ार निवासिनी नीला देवी ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि उसका खाता बाबतपुर एयर कार्गो में स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया में है जहां से वह अपना लेन देन संचालित करती है।इनके खाते से 2 दिसंबर 24 से 19 अप्रैल 25 तक 12 लाख रूपए यूपीआई के माध्यम से निकाले जा चुके थे । खाताधारक को इसकी जानकारी तब हुई जब वह बैंक से पैसा निकालने पहुँची और खाते से पैसा गायब देखकर अवाक रह गई।पीड़िता तभी से पता लगाने में परेशान थी।थकहार कर फूलपुर पुलिस से गुहार लगाई । वहीं इस बाबत इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर मुकदमा दर्ज किया...