बाराबंकी, सितम्बर 27 -- बाराबंकी। एसडीएम व औषधि निरीक्षक के नाम का फर्जी आदेश पत्र दिखाकर मेडिकल स्टोर संचालकों से दवा व्यापारी समिति देवा द्वारा देवा मेला के लिए चंदे के नाम पर करीब तीन लाख रुपये की वसूली कर ली। दुकानदारों से चंदे की रकम यूपीआई और नकदी तौर पर ली गई है। एसडीएम द्वारा कोतवाली पुलिस देवा को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए तो पुलिस ने तीन लोगों से शपथ पत्र लेकर शांति भंग में कार्रवाई कर मामले को निपटा दिया। आदेश पत्र, यूपीआई नंबर व नकदी लेने वालों की जांच तक नहीं की। देवा व्यापार समिति के अध्यक्ष मो. उबैद समेत तीन लोगों पर एसडीएम आनंद तिवारी ने फर्जी आदेश बनाकर देवा मेला के लिए चंदा वसूली के मामले में समिति के पदाधिकारियों से जवाब मांगते हुए कार्रवाई के निर्देश देवा कोतवाल को दिए थे। समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता मिलने पर...