मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर श्रीराम पांडेय से साइबर शातिरों ने अजीब अंदाज में यूपीआई एप से 81 हजार 878 रुपये उड़ा लिए। इस संबंध में उन्होंने मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि वह मिठनपुरा थाना के पुरानी दुर्गास्थान मोहल्ला के निवासी हैं। इंस्पेक्टर से सेवानिवृत हैं। उन्होंने अपना गीजर बनवाने के लिए टोल फ्री नंबर पर कंप्लेन किया था। इसके बाद उन्हें एक अंजान नंबर से कॉल आई। उसने कहा कि गीजर का कंपलेन है, आप अपना लोकेशन बताइये। लोकेशन बताने पर श्रीराम पांडेय को कॉल करने वाले ने कहा कि पांच रुपये यूपीआई एप से भेजिए। उन्होंने पांच रुपये भेजा। इसके बाद उनके खाते से 81 हजार 878 रुपये कट गए। श्रीराम पांडेय का कहना है कि उन्होंने न तो अपने यूपीआई का पासवर्ड डाला और न ही रुपये भेजने...