विशेष संवाददाता, सितम्बर 2 -- Smart Electricity Meter: यूपी में पुराने मीटरों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बदलने का ठेका पाई एक कंपनी पर अनियमितता का आरोप लगा है। आरोप हैं कि कंपनी ने उपभोक्ताओं के घरों से जो मीटर उतारे हैं, उनकी रीडिंग शून्य भर दी है। इसके अलावा नो डिस्प्ले और नो सप्लाई भरा गया है। इसके अलावा कंपनी पर आरोप हैं कि उसने उतारे गए मीटर बिजली विभाग में जमा नहीं कराए हैं, इससे उपभोक्ताओं के मीटर बदलने के बाद से उन्हें बिल नहीं मिल रहा है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का ठेका पोलरिस कंपनी को मिला है। सीतापुर में कंपनी पर दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के बाद पुराने मीटर जमा नहीं किए। हालांकि, अनुबंध में सात दिनों में मीटर जमा करने थे। एफआईआर में कहा गया है कि जनवरी से जुलाई...