मुख्य संवाददाता, अगस्त 13 -- Additional Director of CGHS Meerut Arrested: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार शाम रिश्वतखोरी के मामले में बड़ा ऐक्शन लिया है। इसकी एक टीम ने सीजीएचएस मेरठ के सूरजकुंड स्थित स्वास्थ्य भवन से एडिशनल डायरेक्टर डॉ. अजय कुमार, कार्यालय अधीक्षक लवेश सोलंकी और एक निजी व्यक्ति रईस अहमद को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। देर रात दो बजे तक सीबीआई की जांच जारी रही। सीबीआई ने मंगलवार को ही एक निजी अस्पताल की ओर से शिकायत के आधार पर दोनों आरोपी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। शिकायतकर्ता का कहना है कि मेरठ और उसके आसपास विभिन्न नामों से कई अस्पतालों का संचालन किया जाता है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आठ जुलाई को सीजीएचएस मेरठ की टीम ने दो अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। उसके बाद अनुचित लाभ प्राप्त करने के इरा...