गोरखपुर, अगस्त 26 -- यूपी के गोरखपुर में पिछले 23 अगस्त को मारपीट में घायल आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुंज बिहारी निषाद ने मंगलवार को गोरखनाथ क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके बाद परिवारवाले हॉस्पिटल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए भड़क गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते पत्थर चलने लगे। इस दौरान हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रहे एक थानेदार को एक पत्थर लगा और उनका सिर फट गया। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को आम आदमी पार्टी के जिन नेता की इलाज के दौरान मौत हुई है वह बिल्डिंग मटेरियल के कारोबारी भी थे। नगर निगम के पिछले चुनाव के दौरान उन्होंने वार्ड नंबर 14 राजेंद्र नगर से पार्षद का चुनाव भी लड़ा था। मोहल्ले में ही अभिषेक पांडेय के घर का निर्माण चल रहा था, ...