मुख्य संवाददाता, सितम्बर 10 -- यूपी के कानपुर के चावला मार्केट में महापौर प्रमिला पांडेय द्वारा यूपी मेट्रो में कार्यरत सिविल के मैनेजर को नाली की तरफ धकेलने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह मैनेजर को जलभराव को लेकर फटकार लगाते हुए भी नजर आ रही हैं। एक और वीडियो में महापौर और नगर आयुक्त सुधीर कुमार के सामने ही मेट्रो के ठेकेदार को भी धक्का देने की कोशिश होती दिख रही है। 'लाइव हिन्दुस्तान' इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। हालांकि महापौर ने 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में यह स्वीकार किया है कि उन्होंने मेट्रो के ठेकेदार को धक्का दिया, मगर किसी अफसर को नहीं। उन्होंने कहा कि कई बार कहने के बाद भी मेट्रो ने सीवर लाइन को ठीक नहीं किया। जनता परेशान थी। क्या करती? दूसरी ओर यूपी मेट्रो ने इसकी पुष्टि की है कि महापौर ने सफेद शर्ट पहने जि...