संवाददाता, अक्टूबर 25 -- यूपी के कानपुर के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात घर के बाहर चबूतरे पर दादी के साथ सो रही चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। तड़के करीब तीन बजे वह घर के बाहर बने शौचालय में बेहोश पड़ी थी। उसके नाजुक अंगों से खून बह रहा था। मासूम से दुष्कर्म की सूचना से हड़कंप मच गया। एसीपी और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे, बच्ची को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। गांव निवासी मासूम के बाबा ने बताया कि उनका बेटा भाई दूज पर बहू और दो साल के बेटे को लेकर ससुराल गया था। उनकी चार साल की नातिन दादी के साथ ही घर पर थी । रोज़ की तरह शुक्रवार रात मासूम दादी के साथ घर के बाहर लेटी थी। पास में दूसरी चारपाई पर वह भी लेटे थे। उनका छोटा बेटा और बेटी छत पर सोए थे। यह भी पढ़ें- प्राइवेट अस्पताल में अबॉर्शन कराना चाह...