देवा शरीफ (बाराबंकी)। फैयाज हुसैन वारसी, जुलाई 9 -- क्षेत्र में तीखी हरी मिर्च की खेती ने कई किसान परिवारों की जिंदगी में मिठास घोल दी है। कई परिवारों के बच्चे बड़े स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं। कुछ के घरों में हुई शादियां जबरदस्त खर्चा करने की वजह से चर्चा का विषय बनीं। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिर्च की खेती करने वाले किसान इसे नगदी फसल मानते हैं। यहां की मंडियों से प्रतिदिन दो से तीन ट्रक हरी मिर्च बिहार, दिल्ली और महाराष्ट्र के लिए भेजी जाती है। देवा क्षेत्र में मिर्च की खेती करने वाले किसानों का कहना है कि फसल पर नगद भुगतान होने के कारण किसानों का रुझान मिर्च खेती की ओर बढ़ रहा है। क्षेत्र में लगने वाली मिर्चा मंडियों से प्रतिदिन दर्जनों ट्रकों से मिर्चा दिल्ली, पटना बिहार और नागपुर महाराष्ट्र आदि प्रान्तों में भेजा जाता है। देवा आदर्...