नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां जैतीपुर क्षेत्र में रविवार की सुबह नदी के किनारे मिट्टी के नीचे दबाई गई एक सप्ताह की बच्ची की हल्की-सी कराह सुनकर लोग दौड़ पड़े। बच्ची की कराहने की आवाजों ने उसकी जिंदगी तो बचा ली लेकिन समाज के सामने इंसानियत का काला चेहरा भी उजागर कर दिया। जैतीपुर के गौहावर गांव का बबलू रविवार सुबह टहलते हुए भुड़िया जाने वाले रास्ते पर निकला ही था कि कानों में मासूम की रोने की आवाज़ सुनाई पड़ी। संदेह हुआ तो वे आवाज की दिशा में बढ़े और जो दृश्य सामने था, वह दिल को छलनी करने वाला था। मिट्टी से एक नन्हा हाथ बाहर झांक रहा था। उस हाथ में गहरे जख्म थे और हाथ का पंजा जंगली जानवरों ने नोच लिया था। बबलू ने तुरंत ग्रामीणों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी।...