अलीगढ़, जून 27 -- अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र स्थित आगरा के पूर्व विधायक जुल्फेकार अहमद भुट्टो की मीट फैक्ट्री में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां ब्लड टैंक की सफाई करने के दौरान दो मजदूर उसमें गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। आरोप है कि ठेकेदार ने परिजनों व पुलिस को देरी से सूचना दी। इसके विरोध में परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। फैक्ट्री प्रबंधन पर भी लापरवाही का आरोप लगाकर रोष जताया। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया। बताया जा रहा है कि पानी के प्रेशर से टैंक में गैस बनने के चलते मजदूर अचेत हो गए थे। पुलिस इसकी जांच कर रही है। एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड रोरावर थाना क्षेत्र में तालसपुर में स्थित है। इसके मालिक आगरा से बसपा के पूर्व विधायक जुल्फेकार अहमद भुट्टो हैं। यहां उनके भाई हाजी गुलजार देखभाल करते हैं। यह भी पढ़े...