गोरखपुर, मई 25 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के बहुउद्देश्यीय हॉल में चल रही 36वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को कुल 9 मुकाबले खेले गए। महिला वर्ग में सेमीफाइनल की टीमें तय हो गई हैं। उत्तर प्रदेश, भारतीय रेलवे, राजस्थान और गुजरात की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। महिला वर्ग में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रविवार को ही खेले जाएंगे। पुरुष वर्ग में रविवार को ही लीग मैचों के समापन के बाद सेमीफाइनल की टीमें तय होंगी। फेडरेशन महिला वर्ग में रविवार को पहला सेमीफाइनल मैच भारतीय रेलवे और राजस्थान के बीच रविवार को सुबह 7 बजे से खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच यूपी और गुजरात के बीच सुबह 8 बजे से खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच फाइनल मैच रविवार को ही दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा।...