नई दिल्ली, मई 2 -- राजधानी दिल्ली का मौसम एक बार फिर बदल गया है। शुक्रवार सुबह से ही कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। 2 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा कई जगहों पर ओलावृष्टि बिली गिरने की भी घटनाएं हो सकती हैं। बता दें कि शुक्रवार को तेज हवाओं और बारिश की वजह से राजधानी दिल्ली के आसपास पेड़ उखड़ गए। वहीं बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि 7 मई तक उत्तर भारत में इस तरह की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।यहां भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक ओडिशा में 2 म...