नई दिल्ली, मई 1 -- प्रभात कुमार नई दिल्ली। वैसे तो पूरे देश में पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों की भारी कमी है। लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान जैसे बड़े राज्यों में 34 फीसदी से लेकर 51 फीसदी तक पुलिस अधिकारियों की कमी है। इन राज्यों के पुलिस बल में सिपाहियों की भी भारी कमी है। इसका खुलासा, हाल ही में जारी इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2025 के आंकड़ों के विश्लेषण से हुआ है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के पुलिस बल (सिपाही से लेकर उच्च अधिकारियों तक) में कुल स्वीकृत संख्या 21 लाख है, लेकिन वास्तव में सिर्फ 16 लाख ही कार्यरत हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस में अधिकारियों और सिपाहियों की संख्या में 23 फीसदी की कमी है। लेकिन देश के बड़े राज्यों में अधिकारियों और सिपाहियों की कमी अन्य राज्यों और...