नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- करवा चौथ हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण व्रत है, जो मुख्य रूप से सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और वैवाहिक खुशहाली के लिए रखती हैं। यह व्रत पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ सूर्योदय से लेकर चंद्र उदय तक निर्जला रखा जाता है। करवा चौथ व्रत में सबसे खास होता है चंद्रमा की पूजा और अर्घ्य देना। इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके एकत्रित होती हैं और करवा माता की पूजा करती हैं, साथ ही कथा सुनती हैं। पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्र उदय समय शहरवार अलग-अलग होता है, इसलिए व्रती महिलाएं अपने शहर का चंद्रोदय टाइम देखकर ही व्रत का पारण करती हैं। आइए जानते हैं, आपके शहर में कब निकलेगा करवा चौथ का चांद-जम्मू और कश्मीर श्रीनगर 7:58 PM जम्मू 8:11 PM कटरा 8:11 PM उधमपुर 8:11 PM राजौरी 8:11 PM पुंछ 8:11 PM किश्तवाड़ 8:11 PM डोड...