हिन्दुस्तान ब्यूरो, अगस्त 5 -- देश के आधा दर्जन से अधिक राज्यों से बिहार में शराब की तस्करी हो रही है। बिहार में सबसे अधिक शराब उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान एवं अरुणाचल प्रदेश से आ रही हैं। इसको देखते हुए बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग और बिहार पुलिस ने संबंधित राज्यों के डीजीपी और उत्पाद आयुक्तों को पत्र लिख कर ध्यान आकृष्ट कराया है। साथ ही अपेक्षित कार्रवाई के लिए सहयोग मांगा है। बिहार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यभर में बरामद हो रही शराब की विस्तृत जानकारी मुख्यालय तलब की जा रही है। इसमें अंग्रेजी शराब (आईएमएफएल) के बैच नंबर और क्यूआर कोड के विश्लेषण से पता चला है कि सबसे अधिक शराब उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान एवं अरुणाचल प्रद...