नई दिल्ली, फरवरी 27 -- IMD Weather Report 27 February: देश के कई हिस्सों में मौसम में अचानक बदलाव देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली और आसपास के राज्यों में ठंडी हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है, जिससे सर्दी की वापसी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस समय कई राज्यों में मौसम के मिजाज में बदलाव आ रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में अगले दो-तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट आने के कारण सर्दी फिर से लौट सकती है। दिल्ली में दिन के तापमान में गिरावट आएगी और ठंडी हवाएं चल सकती हैं। उत्तर प्रदेश में भी बारिश के बाद रात का तापमान गिरने की संभावना है, जिससे सर्दी में इजाफा हो सकता है। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान ...