पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- पूरनपुर/घुंघचाई(पीलीभीत), हिटी। पीलीभीत में फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से आरोपियों ने उत्तर प्रदेश सहित दस प्रदेशों के लोगों को ठगी का शिकार बनाया। गेमिंग एप से बीस हजार लोगों ने लगभग साढ़े पांच करोड़ की धनराशि निवेश की। पुलिस हड़पी गई धनराशि की जानकारी जुटा रही है। पहला खुलासा होने के बाद आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड ब्लॉक कर दिया। गैंग के तार दुबई और दिल्ली से भी जुड़े हुए हैं। पकड़ा गया एक आरोपी चक्र खड़का पुत्र गंगा सिंह खड़का मूल निवासी सानागांव जिला डोटी राज्य सुदूर पश्चिम नेपाल और हाल निवासी गाबा चौक रुद्रपुर (उत्तराखंड) का निवासी है। मोबाइल गेमिंग एप के जरिए लोगों से ठगी करने की पटकथा दुबई में लिखी गई थी। आरोपी अमृतपाल सिंह और मनजीत 2024 में दुबई गए थे दो। वहां उनकी मुलाकात विक्रांत उ...