नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- कारों के अंदर लगने वाला डैशकैम आपके सफर को सेफ बनाने का काम करता है। एक्सीडेंट के वक्त ये पुख्ता सबूत का काम भी करता है। ग्लोबल डैश कैम मार्केट तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी डिमांड मल्टी-एंगल रिकॉर्डिंग, वाईफाई कनेक्टिविटी और एडवांस्ड सेंसर जैसे फीचर्स से बढ़ रही है। इसी बढ़ती डिमांड को देखते हुए ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) को प्रोप्राइटरी ऑटोमोटिव सॉल्यूशन देने वाली लीडिंग टियर-1 सप्लायर यूनो मिंडा (Uno Minda) ने इंडियन आफ्टरमार्केट में अपने नेक्स्ट-जनरेशन 2-वे और 3-वे कार डैश कैम DVR को लॉन्च किए हैं। ये दोनों मॉडल स्लीक डिजाइन और हाई ड्यूरेबिलिटी के साथ बनाए गए हैं, जो उन्हें भारतीय ड्राइविंग स्थितियों के लिए आदर्श बनाती हैं। वाई-फाई ऐप कंट्रोल, रियल-टाइम वीडियो एक्सेस और बेहतर रिकॉर्डिंग क्वालिटी जैस...