शामली, जून 9 -- नोटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार वर्मा और महासचिव गौरव रूहेला मनोनीत हुए है। रविवार को यूनोटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन की शामली जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन संगठन के राष्ट्राध्यक्ष मुनित त्यागी ने करते हुए राजकुमार वर्मा को जिलाध्यक्ष और गौरव रूहेला को महासचिव के पद पर नियुक्त किया है। यह निर्णय संगठन की एक विशेष बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन की प्राथमिकताओं में फार्मासिस्टों के अधिकारों की रक्षा, उनकी समस्याओं के समाधान और स्वास्थ्य सेवाओं में उनके योगदान को और मजबूत करना बताया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। संगठन प्रदेश अध्यक्ष सचिन सैनी, मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष नवीन पंवार, आस मोहम्मद, वंश ...