वाराणसी, अगस्त 19 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। सारनाथ को यूनेस्को के विश्व धरोहर की स्थायी सूची में शामिल कराने की तैयारी शुरू हो गई है। इस संबंध में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय की ओर से जिला प्रशासन से प्रस्ताव मांगा गया है। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ब्योरा जुटाकर जल्द मंत्रालय को सौंपेगी। इसके अलावा गंगा घाट और कई मंदिरों को भी सूची में शामिल कराने का प्रयास है। मंदिरों में विश्वनाथ धाम भी शामिल है। सारनाथ बीते 27 वर्षों से यूनेस्को की अस्थायी सूची में शामिल है। अब इसे स्थायी रूप से शामिल करने के लिए कवायद शुरू हो गई है। सितंबर में यूनेस्को की बैठक भी प्रस्तावित है। फिलहाल स्थायी सूची में सिर्फ आगरा स्थित ताजमहल को शामिल किया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से प्रयास है कि सितम्बर की बैठक में सारनाथ के बौद्धस्तूप को स्थायी सूची ...