वाराणसी, सितम्बर 27 -- वाराणसी/सारनाथ, हिटी। सारनाथ के बौद्धस्तूप को विश्व धरोहर की स्थायी सूची में शामिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई। मूल्यांकन के लिए यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज एक्सपर्ट प्रो. हबीब रजा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम सारनाथ पहुंची। यहां पुरावशेषों के चित्रों एवं पुरातात्विक संग्रहालय की प्रतिमाओं को देखा। पुरातत्व अधिकारियों से जानकारी ली। बांग्लादेश के प्रो. हबीब रजा दोपहर में 12:02 बजे सारनाथ पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने व्याख्यान कक्ष में पुरावशेषों की तस्वीरें देखीं। स्मारकों पर बनी नक्काशी को लेकर संयुक्त निदेशक (पुरातत्व विभाग, नई दिल्ली) एमएस चौहान एवं पूर्व निदेशक बीआर मणि से चर्चा की। नक्काशी निर्माण काल एवं ऐतिहासिक महत्व को जाना। धमेख स्तूप व चौखंडी स्तूप की पुरानी एवं नई तस्वीरें देखीं। उन्होंने पुर...