नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता भारत सरकार 8 से 13 दिसंबर 2025 तक नई दिल्ली में अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए यूनेस्को अंतर-सरकारी समिति के 20वें सत्र की मेजबानी करने जा रही है। सोमवार से शुरु होने जा रहे इस सत्र के लिए ऐतिहासिक लाल किला परिसर ( यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल) को इस आयोजन स्थल के रूप में चुना गया है। यह भारत की मूर्त और अमूर्त विरासत के एक ही छत के नीचे समागम का प्रतीक है। यह पहली बार होगा जब भारत यूनेस्को अंतर सरकारी समिति के सत्र की मेजबानी करेगा। इस बैठक की अध्यक्षता यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधि विशाल वी. शर्मा करेंगे। यह आयोजन 2005 में अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए 2003 कन्वेंशन के भारत द्वारा अनुसमर्थन की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रहा है, जो जीवंत सांस्कृतिक परंपराओ...