बरेली, दिसम्बर 27 -- ‎बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में यूनेक्स सनराईस उत्तर प्रदेश मास्टर्स वेटरन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन नौ से 11 जनवरी तक स्मार्ट सिटी हॉल, स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। एसोसिएशन के सचिव अनिल मेहरोत्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष व महिला एकल, युगल तथा मिश्रित युगल वर्गों में 35 वर्ष से 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें प्रदेश के लखनऊ, प्रयागराज, नोएडा, वाराणसी, मेरठ, आगरा, कानपुर सहित अनेक जिलों से लगभग 200 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएल खट्टर ने बताया कि विजेताओं को एक लाख रुपये के पुरस्कार, मेडल व ट्रॉफी दी जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...