प्रयागराज, अगस्त 27 -- प्रयागराज। परिषदीय विद्यालयों में पूर्ण यूनीफॉर्म में सबसे अधिक उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्रा का एक पूर्ण यूनीफॉर्म में फोटो फ्लैक्स लगाया जाएगा। बीएसए देवब्रत सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के 20 अगस्त के आदेश के अनुपालन में परिषदीय विद्यालयों में पूर्ण यूनीफॉर्म मे सबसे अधिक उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्रा का एक पूर्ण यूनीफॉर्म में फोटो फ्लैक्स पर प्रिंट कराकर कक्षा-कक्ष के बाहर लगवाना सुनिश्चित करें। इससे संबंधित व्यय विद्यालय के कम्पोजिट ग्रांट से वहन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...