नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- अमेरिकी टेक कंपनी Nothing की ओर से एक से एक यूनीक डिजाइन वाले फोन मार्केट्स में पेश किए गए हैं और कई यूजर्स अगले लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। अब संकेत मिले हैं कि Nothing Phone 3 को साल की दूसरी छमाही की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। लीक्स में संकेत मिले हैं कि इस डिवाइस को 25 जुलाई, 2025 को मार्केट का हिस्सा बनाया जा सकता है। नथिंग के फाउंडर कार्ल पेई ने बीते दिनों माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के दौरान Nothing Phone 3 को टीज किया था। उन्होंने बताया था कि इस डिवाइस को साल 2025 की तीसरी तिमाही में मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा। ऐसे में फोन जुलाई से सितंबर तक ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- Flipkart पर सबसे ज्यादा बिकने वाला मिडरेंज फोन बना Nothing Phone ...