जहानाबाद, जनवरी 10 -- जहानाबाद, निज संवाददाता कड़ौना स्थित निजी सभागार में शनिवार को यूनिसेफ एसएम नेट का वार्षिक समीक्षा सह कार्ययोजना की बैठक सिविल सर्जन डॉ हरिश्चन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर सिविल सर्जन ने एसएम नेट टीम के कार्यों सहित सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने एस एम नेट के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नई ऊर्जा के साथ भविष्य में कार्य करते रहने की सलाह दी। बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, एस एम सी यूनिसेफ संजीत रंजन, पिरामल स्वास्थ्य से रवि जी, जिला एपिडेमियोलॉजी आलोक कुमार, डीपीएम मोहम्मद खालिद हुसैन, सभी पीएचसी एवं सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य मैनेजर, सभी बीएमसी,फील्ड मॉनिटर सहित जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे ...