गाजीपुर, जून 25 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। यूनिसेफ के स्टेट नोडल हेड सत्यवीर सिंह ने मंगलवार को रेवतीपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले चिकित्सा अधीक्षक के आफिस पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न तरह के अभिलेखों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के 10 इंडिकेटर पर विस्तृत तरीके से समीक्षा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नियमित टीकाकरण, वैक्सीन स्टोरेज व्यवस्था, कोल्ड चेन पॉइंट का मुआयना किया। उन्होंने वैक्सीन रजिस्टर, आइस पैक और डीप फ्रीजर की जांच की। निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं शत-प्रतिशत सही पाई गी। निर्देश दिया कि कोल्ड चेन पॉइंट में वैक्सीन को निर्धारित तापमान पर ही रखा जाए। यूनिसेफ के स्टेट नोडल / हेड ने टीबी, पूर्ण टीकाकरण, गर्भवती माताओं की एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव पर जोर दिया। उन्हों...