बदायूं, मार्च 11 -- अलापुर म्याऊं स्वास्थ्य केंद्र पर में यूनिसेफ के बीएमसी पद पर कार्यरत सदर कोतवाली के मोहल्ला कबूलपुरा की रहने वाली महिला कर्मी ने सोमवार सुबह म्याऊं स्थित किराए के मकान में पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार के लोग पुलिस को सूचना दी और शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए शव अपने साथ ले गए। महिला कर्मी ने खुदकशी क्यों की इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। परिजन उसे कुछ दिनों से मानसिक परेशान होने की बात बताई। शहर के कबूलपुरा में रहने वाली जेबा 27 वर्ष पत्नी तारिक म्याऊं स्वास्थ्य केंद्र में बीएमसी (ब्लॉक मॉनिटरिंग कोऑर्डिनेटर) पर कार्यरत थीं। सोमवार सुबह अपने घर कबूलपुरा, बदायूं से ड्यूटी के लिए निकली थीं। वह सीधे वार्ड नंबर 10 निवासी नैन के यहां अपने किराए के कमरे पर गईं। कुछ देर बाद उनके कमरे में ही ...