देहरादून, अप्रैल 18 -- यूनिवर्सिटी वीमेंस एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को सुभाष रोड स्थित होटल में वार्षिक छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष संजय बंसल के साथ ही सीमा बंसल और विशिष्ट अतिथि कुलपति प्रीति कोठियाल ने अलग-अलग कुल 32 छात्रवृत्तियां दीं। इसमें डोभाल मेमोरियल, लीला विश्वास मेमोरियल, बसंती घिल्डियाल मेमोरियल, विमल बंसल मेमोरियल छात्रवृत्तियां शामिल थीं। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम में डॉ.इंदू सिंह, दलजीत कौर, सुरेंद्र कालरा, मोहिनी शर्मा, वीना शर्मा, रमा गोयल, सिंधु गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...