कोलकाता, जुलाई 3 -- कलकत्ता हाई कोर्ट ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल सरकार के उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि वह छात्रसंघ चुनाव होने तक प्रदेश भर के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ कक्षों को बंद करने का आधिकारिक नोटिस जारी करे। पश्चिम बंगाल के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आखिरी बार छात्रसंघ चुनाव चुनाव 2017 में हुए थे। जस्टिस सोमेन सेन और न्यायमूर्ति स्मिता दास की युगल पीठ ने यह आदेश पारित किया। न्यायालय ने राज्य सरकार को दो सप्ताह के भीतर हलफनामा प्रस्तुत करने का भी आदेश दिया। इस मामले पर अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी। याचिकाकर्ता सायन बनर्जी ने ये जनहित याचिका दायर की थी जिसमें विधि महाविद्यालय की छात्रा के साथ गत 25 जून को एक पूर्व छात्र और दो अन्य छात्रों द्वारा कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के बाद इस मुद्दे पर...