फरीदाबाद, नवम्बर 16 -- फरीदाबाद। अल-फलाह यूनिवर्सिटी में आतंकी साजिश के खुलासे के बाद अब जमीन अधिग्रहण और निर्माण संबंधी गड़बड़ियों की परतें भी खुलने लगी हैं। प्रशासनिक स्तर पर नियमों के उल्लंघन को लेकर गंभीर आरोपों की जांच तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार यूनिवर्सिटी प्रशासन ने करीब 80 एकड़ परिसर के विस्तार के दौरान न केवल सरकारी व ग्रामीण रास्तों पर कब्जा किया, बल्कि कई इमारतें बिना स्वीकृति के तैयार कर दीं। इसे लेकर दो दिन पहले डीटीपी इंफोर्समेंट, तहसीलदार और पटवारी द्वारा की गई यूनिवर्सिटी की पैमाइस के आधार पर अवैध निर्माण गिराने की आशंका है। धौज स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी में आतंकी गतिविधियां सामने आने के बाद जांच एजेंसियाें ने डेरा डाल लिया है। हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। इसे लेकर दो दिन पहले प्रशासन के आदेश पर डीटीपी इंफो...