लखनऊ, सितम्बर 6 -- सीएमएस कानपुर रोड पर आयोजित हुआ यूनिवर्सिटी फेयर लखनऊ, कार्यालय संवाददाता कानपुर रोड स्थित सीएमएस में शनिवार को यूनिवर्सिटी फेयर का आयोजन किया गया। आस्ट्रेलिया, कनाडा, साइप्रस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, जापान, कजाकिस्तान, सिंगापुर, इंग्लैण्ड, अमेरिका एवं भारत के 130 से अधिक विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने छात्रों को उच्चशिक्षा में दाखिले, स्कॉलरशिप व पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। 12वीं के बाद छात्र अपनी रुचि के अनुसार कोर्स का चुनाव कर सकें और स्वयं को उसके लिए तैयार कर योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। यूनिवर्सिटी फेयर में कक्षा 11 व 12 के हजारों छात्रों ने हिस्सा किया। छात्रों को विदेश में उच्चशिक्षा, स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (सैट) एवं एडवांस प्लेसमेन्ट (एपी) प्रोग्राम की विस्तार से जानकारी हासिल ...