रांची, अप्रैल 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक, बीआईटी मेसरा के छात्र-छात्राओं का इस वर्ष की पहली तिमाही में ही कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में शानदार प्रदर्शन रहा है। अब तक संस्थान के छात्र-छात्राओं को 233 जॉब ऑफर मिले हैं। सफल विद्यार्थियों को देश की विभिन्न अग्रणी कंपनियों में काम करने का मौका मिलेगा। संस्थान में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 72 छात्र-छात्राओं का चयन सुब्रोस लिमिटेड, मानेसर गुड़गांव में हुआ है। 13 छात्र-छात्राओं का हेलडेक्स लिमिटेड- नासिक, 49 छात्र-छात्राओं का टाटा मोटर्स, सानंद- गुजरात में प्लेसमेंट हुआ है। साथ ही, 99 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट एमआरएफ लिमिटेड में हुआ है। संस्थान की निदेशक डॉ विजय लक्ष्मी ने सभी सफल को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। ------------- चयनित छात्र-छात्राएं डिप्लोमा इन...