फरीदाबाद, नवम्बर 12 -- यूनिवर्सिटी ने बयान जारी कर आरोपी डॉक्टरों से नाता तोड़ा -यूनिवर्सिटी की कुलपति ने जारी किया बयान फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। फरीदाबाद में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टर की गिरफ्तारी और भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरों से पल्ला झाड़ लिया है। यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर भूपिंदर कौर आनंद ने बुधवार को प्रेस को जारी बयान में बताया है कि यूनिवर्सिटी इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से अत्यंत दु:खी और व्यथित हैं और इसकी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं धमाके में मारे गए और इससे प्रभावित सभी निर्दोष लोगों के साथ हैं। उन्होंने बताया कि हमें यह भी पता चला है कि हमारे दो डॉक्टरों को जांच एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया है। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि विश्वविद्यालय का उक...