प्रयागराज, जुलाई 31 -- हिन्दी विभाग की ओर से और यूनिवर्सिटी थिएटर के सहयोग से प्रेमचंद की कहानियों के नाट्य पाठ की प्रस्तुति की गई। इसके अंतर्गत उनकी तीन कहानियां सभ्यता का रहस्य, सत्याग्रह व कातिल की प्रस्तुति हुई। संचालन श्रेया ने किया। पाठ में विभाग की अध्यक्ष प्रो. लालसा यादव, प्रो. प्रणय कृष्ण, प्रो. योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रो. शिव प्रसाद शुक्ल, वरिष्ठ रंगकर्मी प्रवीण शेखर, डॉ. संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्रों की मौजूदगी रही। वहीं उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में संगोष्ठी हुई। मुख्य वक्ता इग्नू, नई दिल्ली के प्रो. जितेंद्र श्रीवास्तव प्रेमचंद के संपूर्ण व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता कुलपति प्रो. सत्यकाम ने की। ईसीसी के हिंदी विभाग में भी संगोष्ठी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...