गोरखपुर, अगस्त 10 -- गोरखपुर। यूनिवर्सिटी चौराहे के पास रविवार की सुबह 11:30 बजे के करीब एक डंपर ने स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी। इसमें महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। महिला की पहचान खोराबार निवासी अन्नपूर्णा (56) के रूप में हुई। वह पति हरिशंकर प्रजापति के साथ इलाज के लिए जा रही थी। पति पोस्ट ऑफिस में कर्मचारी है। उसे भी हल्की चोट आई है। हादसे के बाद चौराहे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ता खुलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...