गोरखपुर, नवम्बर 11 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। यूनिवर्सिटी चौराहे पर सोमवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कैसरबाग डिपो की एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गोलंबर से टकरा गई। हादसे में 15 यात्री घायल हो गए, जिनमें बस्ती जिले की गुजराती देवी (55) की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को कैंट पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बस में लगभग 45 यात्री सवार थे। हादसे के बाद पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। चालक की पहचान रामबाबू निवासी बाराबंकी के रूप में हुई है। घटना सोमवार रात करीब 12:30 बजे की है। चालक ने बताया कि मोहद्दीपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम को बचाने के प्रयास में बस का नियंत्रण बिगड़ गया और वह गोलंबर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों ने...